देश और समाजसेवा का मूल पूंजी है स्काउट गाइड : अभिषेक आनंद

  • Post By Admin on Jul 16 2024
देश और समाजसेवा का मूल पूंजी है स्काउट गाइड : अभिषेक आनंद

सूर्यगढ़ा: स्थानीय प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल में मंगलवार को बिहार राजघाट स्काउट गाइड की प्रवेश प्रथम व द्वितीय सोपान के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बीते एक सप्ताह से लखीसराय जिला के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार स्काउट अनुराग आनंद के देखरेख में इसका संचालन किया गया।

मुख्य अतिथि वार्ड संख्या-14 के वार्ड पार्षद श्री अभिषेक आनंद ने कहा कि देश सेवा, समाजसेवा, मानव सेवा एवं व्यक्ति सेवा का भाव एक स्काउट की मूल पूंजी है। इसके बल पर वे सभी ओर से सराहना के पात्र बन सकते हैं। प्रधानाध्यापिका श्री निशा कुमारी ने कहा कि स्काउट गाइड शिक्षा प्राप्त करने पर बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से जागरूक एवं नैतिक गुणों को अपनाकर जीवन की हर चुनौती का सामना करने में सक्षम होते हैं।

शिविर के समापन पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा और दीक्षा संस्कार हुआ। मुख्य अतिथि के हाथों प्रियांशु कुमार, सूरज कुमार, रिशांत कुमार, नीतीश कुमार, चिंटू मल्लिक, अंकित कुमार, रिशव कुमार, प्रिंस कुमार समेत सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों का स्वागत चिंटू मल्लिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया और कार्यक्रम का संचालन अनुराग आनंद ने किया। विद्यालय परिवार के शिक्षक रविशंकर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर शशिभूषण कुमार, विलसन कुमार, अमृत प्रशांत, मौसमी कुमारी, राजीव कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे और सभी का भरपूर सहयोग मिला।