डॉ. रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का हुआ समापन
- Post By Admin on Aug 20 2024

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सम्मानीय प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समापन समारोह की अध्यक्षता जयमंगल प्रसाद, वरीय अधिवक्ता, व्यवहार न्यायालय मुजफ्फरपुर एवं अध्यक्ष, पेरेंट बॉडी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश कुमार झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिकाएँ, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। समापन समारोह में लगभग 120 से अधिक लोग शामिल हुए।
जयमंगल प्रसाद ने समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को शुभ आशीर्वाद दिया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक संस्कृत गीतों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को निरंतर उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र झा ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे सदैव संरक्षित और पोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के "भारत को विश्वगुरु" बनाने के सपने को साकार करने में संस्कृत के महत्व को रेखांकित किया। इसके साथ ही, उन्होंने जीवन में मानवीय गुणों और आत्मीयता को बनाए रखने में संस्कृत की भूमिका पर भी बल दिया। प्राचार्य महोदय ने अगरतला में रूपक महोत्सव और युवा महोत्सव में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की साहित्य व्याख्यात्री डॉ. वीणा मिश्रा ने सुन्दर संस्कृत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंत में, डॉ. अम्बुज कुमार चौधरी ने सभी उपस्थित आगंतुकों, प्राध्यापकों, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों, और छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।