प्रांतीय संस्कृति महोत्सव महा अभियान की हुई शुरुआत
- Post By Admin on Jul 16 2024

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में लोक शिक्षा समिति द्वारा प्रांतीय संस्कृति महोत्सव महा अभियान की शुरुआत और उद्घाटन सरस्वती मंच पर प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह जी और विभाग निरीक्षक श्री ललित कुमार राय जी के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजेश कुमार वर्मा और विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार राय मंच पर उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में प्रदेश सचिव और विभाग निरीक्षक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी छात्रों, अध्यापकों और नागरिकों को अपनी सभ्यता और संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए, इस पर जोर दिया। इसके लिए संस्कृति बोध परियोजना पर चर्चा की गई और बताया गया कि शहर के तमाम विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संस्कृति बोध परियोजना पुस्तक देकर और एक परीक्षा आयोजित करके उनका मूल्यांकन किया जाएगा। इसके उपरांत उत्तीर्ण और शामिल हुए सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
इस महा अभियान में विद्यालय और महाविद्यालय के तमाम कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इस अभियान में शामिल होंगे और मुजफ्फरपुर जिला के सभी विद्यालय और महाविद्यालय को इस अभियान में शामिल करने के लिए प्रेरित करेंगे। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कार्यकर्ता और विद्यालय के सभी आचार्य और विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।