ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्राइवेट स्कूल भी करेंगे बच्चों की जानकारी अपलोड
- Post By Admin on Jul 19 2024

लखीसराय: शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक कार्तिकेय धनजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी देने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार, सभी प्राइवेट स्कूलों को भी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अटेंडेंस बनाने और विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का आंकड़ा अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ही स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही, एमडीएम भी इसके आधार पर ही संचालित होना होगा।
लखीसराय जिला में अभी भी शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित आंकड़ों के अपलोड में 40 प्रतिशत पिछड़ा हुआ है, जिसे सुधारने के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं।
इस अद्यतन के अनुसार, प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को अब यू डायस कोड पर आईडी उपलब्ध कराकर अपने सभी नामांकित बच्चों का आंकड़ा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरीके से, सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षा विभाग को भी यह सरल होगा कि किन बच्चों का शिक्षा संचालित हो रहा है और किन्हें अभी तक शामिल नहीं किया गया है।