लंगट सिंह कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी

  • Post By Admin on Jul 01 2024
लंगट सिंह कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज अपने 125वें स्थापना दिवस को भव्य समारोह के साथ मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर की तैयारी को लेकर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों की संयुक्त बैठक सोमवार को प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

प्रेस वार्ता में प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश चन्द्र राय करेंगे, और पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही, कई माननीय विधायक, कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी संभावित है।

बैठक में समारोह की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न समितियों की रिपोर्ट पर चर्चा हुई और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रो. राय ने कहा कि इस खास मौके पर कॉलेज परिसर में 125 फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे, जो हमारे समृद्ध इतिहास और विरासत का प्रतीक होंगे।

प्रो. राय ने कहा, "कॉलेज का 125वां स्थापना दिवस हमारे शिक्षा में उत्कृष्टता और अग्रणी भावना की एक सुनहरी यात्रा का प्रतीक है। यह हमें हमारे संस्थापकों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दूरदर्शिता के साथ-साथ कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों और पूर्व छात्रों के अमूल्य योगदान की याद दिलाता है।"

उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार के सहयोग से कॉलेज में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद अगले कुछ महीनों में कॉलेज का इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्च श्रेणी का हो जाएगा। अब पूरा फोकस शैक्षणिक गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर है। अगले एक वर्ष में कॉलेज प्रशासन का मुख्य जोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ क्वालिटी रिसर्च, पेटेंट, इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर रहेगा। इसके लिए विभिन्न उच्चस्तरीय संस्थानों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं।

बैठक में प्रो. गोपालजी, प्रो. राजीव झा, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी, प्रो. एन.एन. मिश्रा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. मुस्तफिज अहमद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. सतीश कुमार, और ऋषि कुमार सहित अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।