प्रतिभा उत्सव 2025 : माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में उभरी बहुआयामी छात्र प्रतिभाएं
- Post By Admin on May 03 2025

लखीसराय : माउंट लिटरा ज़ी स्कूल ने शनिवार को अपने परिसर में "प्रतिभा उत्सव 2025" का आयोजन किया, जो एक भव्य टैलेंट हंट प्रतियोगिता के रूप में विद्यार्थियों की छिपी हुई कला और प्रतिभाओं को उजागर करने का मंच था। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को प्रबल करना, उनकी रचनात्मक अभिव्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत गायन प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों ने शास्त्रीय, लोक, सूफी, पॉप और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों का अद्भुत संगम ताल और स्वर ने सभागार में तालियों की गूंज भर दी। इसके बाद नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने भरतनाट्यम, कथक, फ्री स्टाइल, हिप-हॉप और बॉलीवुड जैसे विभिन्न नृत्य रूपों को प्रस्तुत किया।
अभिनय क्षेत्र में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने सामाजिक मुद्दों, पारिवारिक भावनाओं और प्रेरक प्रसंगों पर आधारित लघु नाटिकाएं और मोनोलॉग प्रस्तुत किए। हास्य अभिनय और स्टैंडअप कॉमेडी के ज़रिए छात्रों ने सभा में ठहाकों की गूंज भर दी।
विद्यालय की आर्ट गैलरी में छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें प्राकृतिक दृश्य, सामाजिक संदेश, ऐतिहासिक घटनाएँ और परंपरागत पेंटिंग्स शामिल थीं।
विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने कहा, "इस तरह के टैलेंट हंट आयोजन बच्चों को अपनी पहचान बनाने और आत्मविश्वास से भरने का सशक्त माध्यम होते हैं। ये आयोजन उनके अंदर की रचनात्मक ऊर्जा को दिशा देने के साथ-साथ उनके भविष्य की नींव मजबूत करते हैं।"
"प्रतिभा उत्सव 2025" एक ऐसा मंच था, जहाँ भावनाएँ बोलती हैं, रंग थिरकते हैं, कल्पनाएँ उड़ान भरती हैं और सपनों को पंख मिलते हैं। यह आयोजन माउंट लिटरा ज़ी स्कूल के समग्र विकास के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है और छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, सूजन चटर्जी, सौरभ डे, श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, मयंक कुमारी और शबनम प्रवीण ने अहम भूमिका निभाई।