माउंट लिट्रा जी स्कूल में परफॉर्मर ऑफ द मंथ बच्चों का हुआ चयन
- Post By Admin on Jul 03 2024

लखीसराय : जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा जी स्कूल में मई 2024 माह के परफॉर्मर ऑफ द मंथ बच्चों का चयन किया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं बहुमुखी प्रतिभा का विकास करने के लिए विद्यालय प्रबंधन परफॉर्मर ऑफ द मंथ प्रतियोगिता करवाता है, जिसमें बच्चों में अनुशासन, लेखन एवं वाचन, कक्षा एवं गृह कार्य में उनकी दक्षता, पाक्षिक और मासिक जांच परीक्षा में प्राप्त हुए अंक, उनकी भाषा संप्रेषण कौशल जैसे विभिन्न मापदंडों का आकलन किया जाता है। बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना के साथ-साथ यह बच्चों को और मेहनत करने की प्रेरणा भी देता है।
मई 2024 माह के लिए कक्षा नर्सरी से आरव, कक्षा जूनियर के. जी. से अश्वनी, कक्षा सीनियर के. जी.से रेयांश, कक्षा प्रथम से रूपक कुमार एवं राजनंदनी स्नेही कक्षा द्वितीय से सुबोधनी संपत, कक्षा तृतीय से ओजस श्रीवास्तव, कक्षा चतुर्थ से राज स्नेही, कक्षा पंचम से काशवी श्रीवास्तव, कक्षा षष्ठ से साहिल राज, कक्षा सप्तम से कुमार अभिराज अमन एवं अष्टम से पीयूष कुमार का चयन किया गया। चयनित बच्चों को विद्यालय के प्रिंसिपल नीरज कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक विकास पूर्ण रूप से होता है। उन्होंने आगामी 4 जुलाई से होने वाले परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने की हिदायत भी बच्चों को दी। इस अवसर पर शिक्षकों में रोहित रॉय, आशीष गुप्ता, अंकित कुमार, मनीष कुमार, वाल्मीकि राय, शोभन घोष, बिट्टू कुमार एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, सोनी शंकर, नेहा कुमारी एवं जयश्री कुमारी उपस्थित थी।