डिजिटल कोर्स निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- Post By Admin on Jul 04 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रामबाग में 3 से 4 जुलाई तक दीक्षा पोर्टल पर डिजिटल कोर्स निर्माण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया था, जिसमें डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक और प्रशिक्षक जुटे।
कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य अनामिका कुमारी, वरीय व्याख्याता सरिता कुमारी, संतोष कुमार राणा, अर्जुन कुमार गिरी, मीरा कुमारी, दीपिंती कुमारी, ह्यूमना पीपल टू पीपल इंडिया के डायट समन्वयक अश्वनी पाण्डेय, स्कूल कॉम्प्लेक्स कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार शर्मा और इंडिया पार्टनरशिप फॉर अर्ली लर्निंग की प्रतिनिधि रहेला प्रवीण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मंत्रा फॉर चेंज के राज्य प्रतिनिधि कुमार अमलेंदु और ज्योत्सना कुमारी ने "पठन कौशल" के माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। प्राचार्य अनामिका कुमारी ने बताया कि तैयार किए गए डिजिटल कोर्स को जल्द ही दीक्षा प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं के सभी शिक्षकों को इस कोर्स को पूरा करना अनिवार्य होगा।
इस कार्यशाला का संचालन अश्वनी पाण्डेय और धीरज कुमार शर्मा ने किया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकों ने ई-सामग्री निर्माण में योगदान दिया, जिनमें मुरौल से केशव कुमार, मोतीपुर से पप्पू कुमार पंकज, सकरा से मोहमद शोएब, बंदरा से मोहम्मद इम्तियाज अहमद, गायघाट से नवीन राज, प्रखर मेहरोत्रा, आभा रानी, मुशहरी से अमिता चंद्रा, पारू से अलका कुमारी, काजल किरण, मुरौल से दीप शिखा पाण्डेय, बोचहां से निशा शाबरीन, मोतीपुर से कनिष्का मुस्कान, निवेदिता रानी, और अलबिना शकील शामिल थे।
कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों में पठन कौशल को विकसित करना और शिक्षण को डिजिटल माध्यम से अधिक प्रभावी बनाना था।