अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन, 28 परीक्षा केंद्रों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- Post By Admin on Jul 18 2024

मुजफ्फरपुर: अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:30 बजे अपराह्न तक एवं 22 जुलाई को दो पाली में 09:30 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मुजफ्फरपुर जिले में 28 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।
स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन और विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभाकक्ष में की गई और परीक्षा संचालन के नियमों और दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच, वाईटनर, इरेजर और ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल केंद्राधीक्षक को कीपैड वाला एक मोबाइल (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी। यदि परीक्षार्थी अनियमितता या कदाचार करते हुए पाए जाते हैं तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान विशेष और अवांछनीय परिस्थितियों से निपटने हेतु 19 जुलाई से 22 जुलाई तक जिला नियंत्रण कक्ष, पी.आई.आर. में कार्यरत रहेगा।
जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार (9473071914) और कार्यकारी प्रा.अ.नि. (प्रशि.) राजेन्द्र कुमार (8083695874) की प्रतिनियुक्ति की गई है। मनोज कुमार, राकेश कुमार, उत्तम प्रसाद और विभाष कुमार यादव को नियंत्रण कक्ष में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती कर दंडाधिकारी को संयुक्तादेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द कठोरता से निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। संजीव कुमार, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी (9473191284) और राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय (8544428446) पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरिष्ठ प्रभार में रहेंगे। इस सुनिश्चित व्यवस्था के माध्यम से जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और निष्पक्ष बनाने का संकल्प लिया है।