जीएनआईओटी में नवांकुर-2025 का आयोजन, छात्रों को सिखाया उद्यमिता और नेतृत्व के गुर

  • Post By Admin on Sep 04 2025
जीएनआईओटी में नवांकुर-2025 का आयोजन, छात्रों को सिखाया उद्यमिता और नेतृत्व के गुर

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में नवप्रवेशित एमबीए, इंटिग्रेटिड एमबीए और बीबीए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम 'नवांकुर-2025' का भव्य आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चैयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, वाइस चैयरमैन गौरव गुप्ता, प्रमुख अतिथियों मि. अमन गुप्ता (सहसंस्थापक एवं सीएमओ, बोट), श्री बृजेश कुमार (जेल अधीक्षक, गौतम बुद्ध नगर), दीपक बंसल (ग्लोबल टैलेंट एक्विजिशन हेड, रॉयल साइबर), कोच श्वेता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

चैयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें स्वयं जिम्मेदार बनने, शिक्षकों और सहपाठियों से जुड़ने और आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि संस्थान का प्रशासन और शिक्षक छात्रों की शैक्षणिक यात्रा में हमेशा उनकी सफलता के लिए उपस्थित रहेंगे।

मुख्य वक्ता श्री गुप्ता ने छात्रों को उद्यमिता अपनाने, जोखिम लेने और अपनी अनूठी कहानी खुद लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केवल दूसरों की सफलता की कहानियों की नकल करने से लाभ नहीं, बल्कि स्वयं पर विश्वास और साहसिक कदम ही विजेता बनाते हैं।

जेल अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार ने छात्रों को बताया कि जेल केवल बंदीगृह नहीं बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र है। उन्होंने कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों के मानसिक, शारीरिक और आत्मिक विकास के प्रयासों की जानकारी देते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज में सुधार लाने की अपील की।

कार्यक्रम में इंडस्ट्री एक्सपर्ट दीपक बंसल और कोच श्वेता ने छात्रों के लिए एक सत्र आयोजित किया। इस सत्र में उन्होंने वर्तमान कारोबारी माहौल, उभरती चुनौतियों और बाजार में सफल होने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की, साथ ही छात्रों में उद्यमशीलता की भावना जागृत करने के लिए मार्गदर्शन दिया।

अंत में मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने छात्रों में जोश और आत्मविश्वास भरते हुए अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखना और निरंतर प्रयास करना सफलता की कुंजी है।

इस अवसर पर अन्य विभागों के निदेशकगण डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. सविता मोहन एवं डॉ. बबीता तथा डीन अकैडमिक, विभागाध्यक्ष तथा सभी शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बनाया।