जीएनआईओटी मेडिकल संस्थान में नर्सिंग छात्रों ने ली सेवा और करुणा की शपथ
- Post By Admin on Dec 26 2025
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (GIMSAR) परिसर में बीते मंगलवार को नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। शाम 5 बजे शुरू हुए इस गरिमामय कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षाविद्, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
समारोह की शुरुआत में संस्थान के रजिस्ट्रार श्री अनिल माधवन, निदेशक प्रोफेसर प्रणति बरुआ और प्राचार्य डॉ. मंजू राजपूत ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद ज्ञान, सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रतीक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
स्वागत उद्बोधन में प्राचार्या डॉ. मंजू राजपूत ने नर्सिंग विद्यार्थियों से सेवा-भाव, अनुशासन और निरंतर परिश्रम को अपने जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने संस्थान के नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई, डीन नर्सिंग, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि मानवता की सेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को करुणा, समर्पण और व्यावसायिक नैतिकता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. हरिंदर जीत गोयल, पूर्व प्राचार्य, आर.ए.के. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली और प्रोफेसर डॉ. नीतू भदौरिया, प्राचार्य, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ग्रेटर नोएडा ने भी विद्यार्थियों को अनुशासन, पेशेवर उत्कृष्टता और सेवा-भाव के साथ नर्सिंग क्षेत्र में योगदान देने का संदेश दिया।
इसके अलावा प्रोफेसर डॉ. सारिका सक्सेना, उप-प्राचार्य, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, ग्रेटर नोएडा और सुश्री प्रीति चार्ल्स, सीएनओ, फेलिक्स हॉस्पिटल, नोएडा ने व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक आचरण और मरीज-केंद्रित देखभाल के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
अतिथियों के संबोधन के पश्चात संस्थान की निदेशक प्रोफेसर प्रणति बरुआ ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को मानव सेवा, करुणा, निष्ठा और व्यावसायिक मूल्यों की शपथ दिलाई। समारोह में लगभग 200 से अधिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही और पूरा कार्यक्रम अनुशासित, प्रेरणादायक एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।