क्रिसमस की खुशियों से जगमगाया जीआईएमएस कैंपस, छात्र और शिक्षक में उल्लास

  • Post By Admin on Dec 24 2025
क्रिसमस की खुशियों से जगमगाया जीआईएमएस कैंपस, छात्र और शिक्षक में उल्लास

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीआईएमएस) में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर उल्लासपूर्ण और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर पूरे परिसर में खुशी और उत्साह का माहौल था।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। क्रिसमस कैरोल्स, नृत्य और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने क्रिसमस के सांस्कृतिक एवं मानवीय मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और परिसर को जीवंत बना दिया।

कॉलेज परिसर को क्रिसमस की थीम पर भव्य रूप से सजाया गया। झिलमिलाती रोशनी, सुसज्जित क्रिसमस ट्री और रंग-बिरंगे सजावटी तत्वों ने माहौल को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम में सांता क्लॉज की विशेष उपस्थिति ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। सांता द्वारा उपहार वितरण और छात्रों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के पल इस कार्यक्रम को और यादगार बना गए।

इस अवसर पर जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और कहा, “क्रिसमस प्रेम, करुणा और एकता का पर्व है। ऐसे आयोजन न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि छात्रों में आपसी सहयोग, सकारात्मक सोच और सामूहिकता की भावना भी विकसित करते हैं। जीआईएमएस परिवार सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”

कॉलेज प्रशासन ने भी आपसी भाईचारे, सद्भाव और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की। छात्रों ने इस आयोजन को अत्यंत यादगार बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें तनावमुक्त करते हैं और आपसी संबंधों को मजबूत बनाते हैं।

इस प्रकार, जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित क्रिसमस की पूर्व संध्या का यह भव्य उत्सव सभी के लिए आनंद, उल्लास और नई ऊर्जा का स्रोत बना।