लंगट सिंह कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू
- Post By Admin on Jun 15 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज अपने 125वें स्थापना दिवस समारोह की तैयारी में जुटा है, जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की योजना बनाई गई है। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह को इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है।
प्रो. राय ने बताया कि उन्होंने श्री गिरिराज सिंह को उनके मुजफ्फरपुर आगमन पर इस आशय का अनुरोध पत्र सौंपा। उन्होंने कहा, "यह पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का क्षण है, जब कॉलेज 3 जुलाई को अपने स्थापना के 125 वर्ष पूरे करेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जिसमें भव्य समारोह का आयोजन होगा। पूर्व छात्र और वर्तमान छात्र, सभी इस समृद्ध इतिहास और विरासत का जश्न मनाने के लिए एकत्रित होंगे। यह कार्यक्रम कॉलेज के छात्रों, कर्मचारियों, शिक्षकों, और पूर्व छात्रों को साथ लाने का अवसर प्रदान करेगा ताकि वे पिछले 125 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मना सकें।
प्रो. राय ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए वरीय प्राध्यापकों की अध्यक्षता में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति कॉलेज परिसर को सजाने और संवारने, तथा सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण पर भी काम कर रही है।
प्रो. राय ने यह भी बताया कि 1 जुलाई से शुरू हो रहे वर्तमान अकादमिक सत्र 2024 में नामांकित छात्रों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। इसका उद्देश्य नव नामांकित छात्रों को कॉलेज की भव्य ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना है ताकि उनमें अपने संस्थान के प्रति आदर और सम्मान का भाव विकसित हो सके।
इस अवसर पर प्रो. गोपालजी, प्रो. एस. आर. चतुर्वेदी, प्रो. राजीव झा, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, इंजीनियर राजेश कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि भी उपस्थित थे।