सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची में कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र राय हुए सम्मानित

  • Post By Admin on Jun 16 2024
सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची में कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र राय हुए सम्मानित

मुजफ्फरपुर : सरला बिरला यूनिवर्सिटी, रांची में आयोजित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग में बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. दिनेशचंद्र राय को विशेष सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दिया गया।

सम्मान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव, प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री अतुल भाई कोठारी ने प्रदान किया। उन्होंने कुलपति को विश्वविद्यालय में कम समय में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सराहा।

कार्यशाला में देशभर से 400 से अधिक विद्वान शामिल हुए। इस कार्यशाला में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: क्रियान्वयन की स्थिति और दिशा" पर विशेष चर्चा हुई।

कुलपति प्रो. राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुचारू रूप से लागू करने में अहम भूमिका निभाते हैं और प्रमुख शिक्षाविदों का वैचारिक सहयोग मिलता है।

इस अवसर पर सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति, कुलसचिव विजय सिंह, एनआईटी के निदेशक प्रो. पंकज कुमार, प्रो. राजेश्वर कुमार समेत देश के कई प्रमुख शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।