रामदयालु सिंह महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण

  • Post By Admin on Jul 03 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण

मुजफ्फरपुर : जिले के रामदयालु सिंह महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तिरहुत वन प्रमंडल मुजफ्फरपुर और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से हुआ। महाविद्यालय परिसर स्थित पोखर के उत्तरी भाग में एक दर्जन महोगनी और छायादार वृक्ष लगाए गए।

प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने बताया कि इस वर्ष वन महोत्सव का थीम "एक पेड़ मां के नाम" है। इसी थीम के साथ महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन और अखंडता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर वर्ष वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया जाता है, जो मानव और प्रकृति के बीच संबंध के महत्व को स्थापित करता है।

बुस्टा महासचिव डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण की भावना को जागृत करने के लिए वृक्षों और जंगलों के महत्व को समझना आवश्यक है। वृक्षारोपण से मानव में प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है।

इस अवसर पर डॉ. अजमत अली, प्रधान सहायक श्री निर्मल कुमार शर्मा, राहुल कुमार, श्री मनीष कुमार सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर बल दिया।

इस कार्यक्रम ने मानव और प्रकृति के बीच संबंध को और मजबूत करने का संदेश दिया, साथ ही पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया।