प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी बने लंगट सिंह कॉलेज में आईक्यूएसी के नए समन्वयक

  • Post By Admin on Jul 08 2024
प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी बने लंगट सिंह कॉलेज में आईक्यूएसी के नए समन्वयक

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) का नया समन्वयक नियुक्त किया गया है। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

प्रो. ओमप्रकाश राय ने इस मौके पर कहा कि प्रो. चतुर्वेदी एक अनुभवी शिक्षाविद् हैं और इस नई भूमिका में भी वे अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कॉलेज में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए शैक्षणिक और प्रशासनिक नीतियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रो. राय ने कहा कि आईक्यूएसी समन्वयक के रूप में प्रो. चतुर्वेदी कॉलेज में गुणवत्ता आश्वासन और सुधार के प्रयासों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसमें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को सुनिश्चित करने और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियों का विकास और कार्यान्वयन शामिल होगा।

पदभार ग्रहण करते हुए प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि उनका पहला उद्देश्य कॉलेज के नैक मूल्यांकन की गतिविधियों को तेज करना है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी विभागों के आपसी समन्वय पर जोर दिया जाएगा।

इस अवसर पर निवर्तमान समन्वयक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. गोपाल जी, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. त्रिपदा भारती, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. मुस्तफिज अहद, डॉ. एस.एन. अब्बास, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. गुंजन कुमार, ऋषि कुमार, और सकलदेव मिस्त्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और उन्होंने प्रो. चतुर्वेदी को बधाई दी।