लंगट सिंह महाविद्यालय में बुनियादी ढांचे के कार्यों का प्राचार्य ने किया निरीक्षण
- Post By Admin on Jun 02 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने राज्य सरकार के सहयोग से बीएसईआईडीसी द्वारा किए जा रहे विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रो. राय ने परिसर में चल रहे सड़क पिचिंग कार्य, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी नवीकरण, और ऑडिटोरियम निर्माण आदि का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और कार्य कर रही एजेंसी को कई मुद्दों पर आवश्यक निर्देश दिए।
प्रो. राय ने चल रहे बुनियादी ढांचे के सभी कार्यों की समग्र प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने परियोजना से जुड़ी एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काम निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा किया जा सके।
प्रो. राय ने कॉलेज परिसर में किए जा रहे सड़क पिचिंग कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री लगाने का निर्देश देते हुए मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। स्मार्ट क्लासरूम निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि इसका कार्य लगभग पूरा हो गया है और गर्मी की छुट्टियों के बाद इसमें कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने सभी विभागों को कुछ कक्षाओं का संचालन स्मार्ट क्लासरूम से अनिवार्य रूप से करने का निर्देश जारी किया, जिससे शिक्षण में नए तकनीकों का प्रयोग सुनिश्चित हो सके।
स्मार्ट क्लासरूम के फंक्शनल हो जाने के बाद कॉलेज का मुख्य जोर रिकॉर्डेड लेक्चर्स और ई-कंटेंट का एक समृद्ध डेटाबेस बनाने पर है, जिसके लिए एक कार्ययोजना बनाई जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स और बीसीए विभाग द्वारा नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए अनिवार्य आईटी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है, जिससे कॉलेज प्रशासन की पेपरलेस ऑफिस की अवधारणा को सफल बनाया जा सके।
कॉलेज प्रशासन इस गर्मी की छुट्टी का उपयोग कैंपस में छात्र सुविधाओं को बढ़ावा देने और परिसर के रखरखाव पर अधिक ध्यान देने में कर रहा है। हाल ही में एसबीआई के सहयोग से शीतल, परिष्कृत पेयजल की बड़ी मशीन लगाई गई है, जिससे इस गर्मी में छात्रों और परिसर में आने वाले लोगों को सहूलियत हो रही है।
प्रो. राय ने कहा कि मुख्य लाइब्रेरी के नवीनीकरण के बाद सीलन मुक्त हो जाने से पुरानी पुस्तकों को सहेजने के प्रयासों में मदद मिलेगी। इस मौके पर डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, रामनाथ प्रसाद, डॉ. गुंजन कुमार, मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।