आरडीएस कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह को लेकर जोरों पर तैयारियां शुरू
- Post By Admin on Jul 11 2024

मुजफ्फरपुर : 19 जुलाई को आरडीएस कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन की तैयारियों को लेकर प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह की अध्यक्षता में सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार स्थापना दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा और इसके लिए अलग-अलग कमिटियों का गठन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है।
प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज के विकास यात्रा, शैक्षणिक गतिविधियां एवं संपूर्ण इतिहास पर डिजिटल प्रेजेंटेशन किया जाएगा। इसके अलावा, अंतर विभागीय प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विरासत सांस्कृतिक टीम के नेतृत्व में इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास कराया जा रहा है ।
समारोह की तैयारी को लेकर कॉलेज परिसर की सफाई, रंगरोगन एवं सजावट का काम शुरू कर दिया गया है। विभिन्न विभागों के अध्यक्ष एवं शिक्षकों ने सक्रियता से भाग लिया है। इस अवसर पर डॉ. नीलिमा झा, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. आर. एन. ओझा, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. एम. एन. रिजवी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. पी.के. चौधरी, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, डॉ. तूलिका सिंह, डॉ. नेयाज अहमद, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. प्रियंका दीक्षित, डॉ. आयशा जमाल, डॉ. आशीष कांता, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. पयोली, डॉ. नीरज मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अजमत अली, डॉ. एम. हुसैन, डॉ. अनुपम कुमार, डॉ. हसन रजा, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एस. के. शुक्ला, डॉ. ललित किशोर, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. मीनू कुमारी, डॉ. प्रवाल चटर्जी, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. रवि शंकर कुमार, पंकज भूषण, निर्मल कुमार शर्मा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।
स्थापना दिवस समारोह को लेकर कॉलेज परिसर में जोश और उत्साह का माहौल है। सभी शिक्षक और कर्मचारी इस समारोह को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।