लंगट सिंह कॉलेज का मनाया गया 125वां स्थापना दिवस 

  • Post By Admin on Jul 03 2024
लंगट सिंह कॉलेज का मनाया गया 125वां स्थापना दिवस 

मुजफ्फरपुर : जिले के प्रतिष्ठित लंगट सिंह कॉलेज के अपने 125वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुई।

समारोह में पूर्व और वर्तमान शिक्षक, कर्मचारी, छात्र, और पूर्व छात्र उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कॉलेज के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और युवा पीढ़ी को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह कॉलेज कई महान हस्तियों का केंद्र रहा है, जिनमें भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कवि रामधारी सिंह दिनकर, और स्वतंत्रता सेनानी जेबी कृपलानी शामिल हैं। कॉलेज परिसर में आकर उन्होंने गर्व का अनुभव किया और कहा कि छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से यह संस्थान अपनी गौरवशाली विरासत को बनाए रखेगा।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज के विकास के लिए योजनाओं का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज अपने पुराने गौरव को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत पूरे वर्ष भर अकादमिक उत्सव आयोजित किए जाएंगे, जिसमें रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेमिनार, वर्कशॉप, संगोष्ठी आदि शामिल हैं। बिहार सरकार के सहयोग से एक इनक्यूबेशन सेंटर भी प्रस्तावित है, जिससे छात्रों में स्टार्टअप के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके।

विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्री देवेश कुमार ने कॉलेज को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और प्राचार्य के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि ई-लाइब्रेरी भवन और सेंट्रल लाइब्रेरी में महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए हैं। प्रो. नरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार की प्रशंसा की और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए और प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया।

समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने परिसर में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व कुलपति प्रो. आर.पी. श्रीवास्तव, प्रो. प्रमोद कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो. अपराजिता कृष्णा, प्रो. कृष्णकांत सिंह, प्रो. बी.के. आजाद, प्रो. अजीत कुमार, प्रो. टी.के. डे, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. जयकांत सिंह, प्रो. पुष्पा कुमारी, पूर्व आईएएस डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. शरतेंदु शेखर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. राजेश्वर कुमार, डॉ. शशिभूषण पांडे, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. कुमार बलवंत सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गोपाल जी और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी ने किया।