रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में नए सत्र के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन

  • Post By Admin on Jul 08 2024
रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में नए सत्र के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन

मुजफ्फरपुर : रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय ने सोमवार को नए सत्र 2024-27 में नामांकित छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया। प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने इस मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए छात्राओं का स्वागत किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. ममता रानी ने महाविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट की जानकारी देते हुए छात्राओं को कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है और तीन दिन लगातार अनुपस्थित रहने पर नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही, सीबीसीएस करिकुलम स्ट्रक्चर पर भी प्रकाश डाला।

प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के ग्रीवांस रिड्रेसल सेल में छात्राएं कैंपस से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। प्रत्येक विषय की विभागाध्यक्ष अपनी छात्राओं की मेंटर होंगी, जो व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाने और अवसाद को कम करने में मदद करेंगी। कॉमन रूम के अलावा कैंपस में अन्यत्र मोबाइल इस्तेमाल करने पर उसे जब्त करने की बात कही गई।

मीटिंग में सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे और उन्होंने छात्राओं को कॉलेज की चार वर्षीय यात्रा को यादगार बनाने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ. मधु सिंह, डॉ. रामेश्वर राय, डॉ. रेणु बाला, डॉ. नुपुर, डॉ. चेतना वर्मा, डॉ. हेमा कुमारी, डॉ. अफरोज, डॉ. अनिमा, डॉ. विनीता रानी, संजय पाण्डेय, विशाल कुमार, ऋषिकेश समेत अन्य शिक्षक और कर्मी भी मौजूद थे। 100 से अधिक छात्राओं ने इस मीटिंग में भाग लिया और अपने चार वर्षीय कॉलेज जीवन की शुरुआत की।