आरसी कॉलेज सकरा में डॉ. अमिता शर्मा ने किया पदभार ग्रहण
- Post By Admin on Jun 24 2024

मुजफ्फरपुर : आरसी कॉलेज, सकरा में सोमवार को डॉ. अमिता शर्मा ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने शॉल और फूल माला के साथ उनका स्वागत किया और पदभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करते हुए डॉ. अमिता शर्मा ने घोषणा की कि महाविद्यालय में लड़कियों के लिए विशेष सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "कॉलेज का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है, जिसमें नैक मूल्यांकन और नियमित वर्ग संचालन भी शामिल है।"
डॉ. शर्मा ने छात्रों की 75% उपस्थिति पर जोर देते हुए कहा कि "सभी शिक्षक और कर्मचारियों के सहयोग से कॉलेज का चतुर्दिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।"
डॉ. शर्मा ने कॉलेज के नैक मूल्यांकन पर भी बल दिया। उनका मानना है कि "इससे कॉलेज की गुणवत्ता और शैक्षणिक मानकों में सुधार होगा।" उन्होंने आगे बताया कि "महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन सुनिश्चित किया जाएगा और छात्रों की उपस्थिति को प्रोत्साहित किया जाएगा।"
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. सुबालाल पासवान (मनोविज्ञान विभाग), श्री प्रदीप कुमार (प्रधान सहायक), डॉ. रविशंकर सिंह (पुस्तकालयाध्यक्ष), श्री सौम्य प्रवीण (लेखापाल), श्री महेंद्र प्रसाद, श्री हरिश्चंद्र ठाकुर, श्री रणजीत पासवान, श्री घनश्याम राय, श्रीमती बेबी कुमारी, श्री राकेश कुमार, श्री महेश्वर प्रसाद, श्री मनीष कुमार, और श्री विजय राम शामिल थे।
डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में कॉलेज के विकास और सुधार पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। हमारी प्राथमिकता छात्रों की शिक्षा और नैतिक विकास को बढ़ावा देना है।"
नए प्राचार्य के आगमन से कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत के साथ-साथ विकास और सुधार की दिशा में कई नए कदम उठाए जाएंगे।