लंगट सिंह कॉलेज में प्रशासनिक सुधार, गैर-शिक्षण कर्मियों के विभागों में बड़ा फेरबदल
- Post By Admin on Jul 24 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज ने प्रशासनिक सुधारों के तहत गैर-शिक्षण तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों के विभागों और उनके निर्धारित कार्यों में व्यापक परिवर्तन किए हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रो. ओमप्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 21 कर्मियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र सेवाओं में सुधार और उपलब्ध मानव संसाधनों के अधिकतम उपयोग के लिए यह परिवर्तन आवश्यक था। इस रणनीतिक फेरबदल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रशासनिक और सहायक सेवाएँ छात्रों की जरूरतों के प्रति अधिक कुशल और जवाबदेह बनें।
यह बदलाव आगामी राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) मान्यता प्रक्रिया की तैयारी के तहत की गई एक व्यापक पहल का हिस्सा है। कार्यप्रणाली को सुव्यवस्थित करने और उपलब्ध कर्मियों की जिम्मेदारियों के पुनर्निर्धारण का उद्देश्य छात्रों के लिए एक सहयोगपूर्ण माहौल बनाना और बेहतर शैक्षणिक व पाठ्येतर अनुभव प्रदान करना है।
प्रो. राय ने आगे कहा कि इस पुनर्गठन से न केवल परिचालन दक्षता में सुधार होगा, बल्कि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सहायता प्रदान करने के कॉलेज के लक्ष्यों के अनुरूप भी होगा। इस सक्रिय कदम से मूल्यांकन के दौरान कॉलेज के प्रदर्शन में सकारात्मक योगदान की उम्मीद है, जिससे अंततः छात्रों और कॉलेज दोनों को लाभ होगा।
प्रो. राय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गैर-शिक्षण कर्मियों की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीसीए और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा अनिवार्य कंप्यूटर प्रशिक्षण अगस्त के पहले सप्ताह से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. गोपालजी, प्रो. शैलेंद्र सिन्हा, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
इन परिवर्तनों के जरिए लंगट सिंह कॉलेज का उद्देश्य छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट शैक्षणिक अनुभव और सहायता प्रणाली को सुदृढ़ करना है।