रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 76वें स्थापना दिवस शानदार समारोह का आयोजन 

  • Post By Admin on Jul 20 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 76वें स्थापना दिवस शानदार समारोह का आयोजन 

मुजफ्फरपुर: बीते शुक्रवार को रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक शानदार समारोह का आयोजन किया। इस महोत्सव में कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय ने अपने 76 वर्षों के इतिहास में एकेडमिक ऊंचाइयों को छूने का सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने पूर्व के प्राचार्यों को भी सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि विश्वविद्यालय को बदलाव की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इस समारोह में बिहार के गीत, पारिवारिक समस्याओं पर आधारित नाटक, जीवन की दौड़ और समूह गीत जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। समूह ने लोक परंपराओं और आधुनिकता के मिलन से लोगों का मन मोह लिया।

मुजफ्फरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रंजन कुमार ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे पढ़ाई मन से करें और कॉलेज के प्रतिभावान शिक्षक उन्हें करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

समारोह में पांच नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया, जिससे कॉलेज के शिक्षा-प्रशिक्षण में नवाचार और सुधार होगा। साथ ही, पिछले वर्ष के विज्ञान, कला और वाणिज्य में टॉपर्स को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।

इस अवसर पर कॉलेज के पदाधिकारी, समाजसेवी, साहित्यकार, प्राचार्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिन्होंने समारोह को और भी शानदार बनाया।