माउंट लिट्रा जी स्कूल में प्रथम स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन

  • Post By Admin on Mar 17 2024
माउंट लिट्रा जी स्कूल में प्रथम स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल लखीसराय में रविवार को एक स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच हर बच्चे तक हो एवं धन उनकी प्रतिभा के विकास में बाधक न बने इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु विद्यालय ने स्कॉलरशिप टेस्ट प्रथम का आयोजन किया। मेधावी बच्चों ने इस टेस्ट में जितने प्रतिशत अंक अर्जित किए उन्हें ऐडमिशन फीस में उतने ही प्रतिशत की छुट प्रदान की गई है।

विद्यालय के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य सभी वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। गरीब से गरीब मेधावी बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परिचय देकर माउंट लिट्रा जी स्कूल जैसे बड़े विद्यालय में शिक्षा पा सकते हैं। इस टेस्ट को लेकर अभिभावकों में काफी उत्साह था एवं बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर विद्यालय में उपस्थित हुए। स्कॉलरशिप टेस्ट-प्रथम परीक्षा के बाद बच्चों का रिजल्ट घोषित गया। जिससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के भी चेहरे खिल उठे। प्राचार्य नीरज कुमार के नेतृत्व में इस टेस्ट को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में आशीष गुप्ता, शोवन घोष, वाल्मीकि कुमार, बिट्टू कुमार, विकास कुमार एवं मनीष कुमार एवं शिक्षिकाओं में जय श्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, श्रुति राज, सोनी शंकर एवं उज्जवली कुमारी का अहम योगदान रहा। अगले तथा अन्तिम स्कालरशिप टेस्ट-द्वितीय का आयोजन 31 मार्च 2024 (रविवार) को किया जाएगा।