माउंट लिट्रा जी स्कूल में जून माह के स्टार परफॉर्मर घोषित, अवकाश के दौरान भी छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

  • Post By Admin on Jul 01 2025
माउंट लिट्रा जी स्कूल में जून माह के स्टार परफॉर्मर घोषित, अवकाश के दौरान भी छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

लखीसराय : स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में जून माह के ‘स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ’ की घोषणा बड़े उत्साह के साथ की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास और बहुमुखी प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक माह मेधावी और रचनात्मक छात्रों का चयन किया जाता है। यह चयन केवल शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर नहीं, बल्कि अनुशासन, रचनात्मकता, सामाजिक सहभागिता और नेतृत्व क्षमता को भी ध्यान में रखते हुए किया जाता है।

विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने चयनित बच्चों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल का सदैव यह प्रयास रहा है कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि बच्चों की सोचने की स्वतंत्रता, प्रयोगशीलता और प्रस्तुति कौशल का भी विकास हो। यही कारण है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी छात्रों को कला, शिल्प, विज्ञान प्रयोग, सामाजिक अध्ययन रिपोर्ट, अंग्रेज़ी लेखन, हिंदी कविता लेखन, गणितीय मॉडल, पर्यावरणीय गतिविधियाँ और तकनीकी प्रस्तुतियों पर आधारित प्रोजेक्ट होमवर्क दिए गए, जिनमें बच्चों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।

इस बार जून माह के स्टार परफॉर्मर के रूप में नर्सरी वर्ग से ऋषि कुमार, जूनियर केजी से शानवी वर्मा और समीक्षा शर्मा, सीनियर केजी से शांभवी रानी और निष्ठा गौरव, कक्षा प्रथम से आयुष राज, कक्षा द्वितीय से समृद्धि अग्निहोत्री, कक्षा तृतीय से यश राज साह, कक्षा चतुर्थ से संगम राज साह, कक्षा पंचम से राज स्नेही, कक्षा षष्ठ से भाव्या वर्मा, कक्षा सप्तम से माही भारती और कुमार सृजन तथा कक्षा अष्टम से सुशांत कुमार के नामों की घोषणा की गई। सभी चयनित बच्चों को विद्यालय के चेयरमैन द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने कहा कि “स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ” सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि यह उन बच्चों की कड़ी मेहनत, नवाचार और आत्मनिर्भरता को सम्मान देने का माध्यम है जिन्होंने छुट्टियों में भी सीखना और आगे बढ़ना नहीं छोड़ा। यह सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा है कि समय का सही उपयोग कर हर अवसर को सफलता में बदला जा सकता है।

समारोह में विद्यालय के शिक्षक आशीष गुप्ता, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, सूजन चटर्जी, सौरभ दे, सुमित कुमार, सुमन कुमार और प्रशांत कुमार उपस्थित थे। वहीं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, मयंक कुमारी, शबनम प्रवीण और अनुराधा कुमारी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि विद्यालय बच्चों के सम्पूर्ण विकास को लेकर कितनी गंभीरता से कार्य कर रहा है।