डीएवी में धूमधाम से मनाई गई महात्मा हंसराज जयंती
- Post By Admin on Apr 19 2024

लखीसराय : जिला मुख्यालय का चर्चित विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को महात्मा हंसराज जयंती के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित करीब 2000 बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारंभ विशिष्ट प्रार्थना सभा से किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार की अगुवाई में सभी शिक्षकों सहित बच्चों ने महात्मा हंसराज जी के तैलीय चित्र पर पुष्पमाला एवं फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चे सक्षम, हार्दिक, रिया, पलक, अदिती, अंकिता, जाह्नवी, रितिका, श्रेया सिंह एवं श्रेया कुमारी द्वारा भजन महात्मा हंसराज हम करते सदा नमन हैं की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। आठवीं की छात्रा नव्या सिंह द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। नवम के छात्र यशवंत राज ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज डीएवी ने समाज में जिस कीर्ति को प्राप्त किया है, उसके मूल में महात्मा हंसराज जी की कर्तव्य परायणता एवं त्याग है। महात्मा जी ने अपना सारा जीवन वैदिक धर्म एवं डीएवी के प्रचार-प्रसार में बिताया। समाज उनके द्वारा जगाए शिक्षा के अलख एवं योगदान को कभी भुला नहीं सकता। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उनकी जयंती के अवसर पर हवन-यज्ञ का भी आयोजन किया गया एवं समाज में उनके संदेश एवं विचारधारा को और तीव्रता से प्रसारित करने का संकल्प लिया गया।