जिला स्तरीय युवा महोत्सव में L.N.T. कॉलेज का दबदबा, विजेता प्रतिभागी सम्मानित
- Post By Admin on Dec 04 2025
मुजफ्फरपुर : जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर एवं बिहार सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 में ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय (L.N.T. कॉलेज) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मंच पर अपना परचम लहरा दिया। सांस्कृतिक, संगीत और वक्तृत्व जैसी कई विधाओं में कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों दोनों को चकित कर दिया। इसी उपलक्ष्य में आज कॉलेज परिसर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
समूह गायन की सुरमयी जीत
समूह गायन में आरोही श्रीवास्तव, शिरीष सिंह, इशिता पांडेय और उनकी टीम ने अपनी संगठित, मधुर और ऊर्जावान प्रस्तुति से मंच पर जादू बिखेरते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। दर्शकों ने उनके सुरों और तालमेल की जमकर सराहना की।
समूह लोक नृत्य ने बांधा समां
लोक कला से परिपूर्ण समूह लोक नृत्य में शगुन, आस्था, समीक्षा, मिनाक्षी, अंशु प्रिया और रिचा की टीम ने अपनी चमकदार प्रस्तुति से पूरा माहौल सरस कर दिया। उत्कृष्ट ताल, लय और लोक-संस्कृति की झलक के दम पर टीम ने द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया।
वक्तृत्व कला में समीक्षा की बेबाक छाप
वक्तृत्व प्रतियोगिता में समीक्षा ने अपने प्रभावी तर्क, सधे हुए शब्दों और दमदार अभिव्यक्ति से निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ी, जिसके दम पर उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रस्तुति को प्रतिभागियों और दर्शकों ने खूब सराहा।
समन्वयकों के मार्गदर्शन को भी मिली सराहना
कार्यक्रम में सांस्कृतिक विभाग की समन्वयक डॉ. ममता कुमारी और सहयोगी सुल्तान अली को भी उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं आयोजन में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनके नेतृत्व में ही छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
“हमारी टीम ऊर्जावान, जल्द ही प्रथम स्थान हमारा होगा”— प्राचार्या
सम्मान समारोह में प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने सभी विजेताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा— “हमारे विद्यार्थी बेहद प्रतिभाशाली हैं। सांस्कृतिक विभाग के कुशल नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में हमें पूरा विश्वास है कि हम जिला स्तर पर प्रथम स्थान भी प्राप्त करेंगे।”
समारोह में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विजेताओं पर फूलों की बौछार कर उनका उत्साहवर्धन किया।
L.N.T. कॉलेज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे शिक्षा हो या संस्कृति— प्रतिभा यहां हर कदम पर चमकती है।