लंगट सिंह कॉलेज के छात्र अनिकेत मनी ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में किया टॉप

  • Post By Admin on Jun 25 2024
लंगट सिंह कॉलेज के छात्र अनिकेत मनी ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में किया टॉप

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के बीसीए विभाग के छात्र अनिकेत मनी ने एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर कॉलेज और शहर का नाम रोशन किया है। अनिकेत, बीसीए विभाग के 2021-24 बैच के छात्र हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि से कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता को एक नया आयाम दिया है।

एनआईटी द्वारा नेशनल लेवल पर आयोजित इस टेस्ट में सभी एनआईटी संस्थानों में एमसीए के नामांकन के लिए परीक्षा ली जाती है। अनिकेत की इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई देते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह सफलता कॉलेज में वोकेशनल पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को जीके, भाषा, और रीजनिंग जैसी अतिरिक्त कक्षाओं का परिणाम है।

प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा, "वोकेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारा कॉलेज प्रशासन हमेशा से ही संकल्पित है। हमने छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी प्लेसमेंट को भी प्राथमिकता दी है। यह नतीजा हमारे निरंतर प्रयासों का फल है।"

उन्होंने आगे बताया कि कॉलेज में वोकेशनल छात्रों के लिए सेमिनार, वर्कशॉप, और आमंत्रित लेक्चर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं ताकि वे जॉब इंडस्ट्री के आधुनिक ट्रेंड्स से अपडेट रहें। अभिषेक मनी की इस सफलता ने न केवल बीसीए विभाग बल्कि पूरे कॉलेज के छात्रों को प्रेरित किया है।

इस उपलब्धि पर कॉलेज के अन्य प्राध्यापकों ने भी अनिकेत को बधाई दी। प्रो. राजीव झा, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शमशीर अली, डॉ. रविकांत, सुजीत कुमार, सौरभ कुमार, इश्तेखार आलम, और चिंटू कुमार ने अभिषेक की इस सफलता को कॉलेज के लिए गर्व का क्षण बताया।

अनिकेत मनी की यह कामयाबी न केवल उनकी मेहनत का फल है, बल्कि कॉलेज के बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण और समर्थन का भी प्रमाण है। उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करेगी।