जीएनएम स्कूल में लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग सेरमनी का आयोजन
- Post By Admin on Jun 10 2024
.jpg)
लखीसराय : जिला के नोनगढ़ स्थित जीएनएम स्कूल में सोमवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ टेकिंग सेरमनी के रूप में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर, 2023-2026 के नए सत्र की छात्राओं ने अपनी शपथ ली।
इस गर्मजोशी भरे उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में लखीसराय सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, डीपीएम डॉ. सुधांशु कुमार और पारा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मो. इरशाद आलम उपस्थित थे। इसके साथ ही, जीएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल पूजा कुमारी और क्लर्क रुपेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह समारोह न केवल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि यह भी एक संदेश था कि शिक्षा के क्षेत्र में साझा उत्साह और साथीत्व की महत्ता है।