काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रभारी प्राचार्य को लिखा पत्र

  • Post By Admin on May 30 2024
काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रभारी प्राचार्य को लिखा पत्र

लखीसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय ईकाई के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने आर लाल काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य को लिखित आवेदन देकर काॅलेज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

अपने आवेदन में मनीष ने प्रभारी प्रचार्य से मांग करते हुए कहा है कि काॅलेज के सभी वर्ग कक्ष में पंखा नहीं है, जिसे तुरन्त लगवाया जाए। छात्रों को पेयजल की समस्या दूर करने हेतु पेयजल की व्यवस्था की जाए। नियमित रूप से काॅलेज में कक्षा का संचालन हो। सभी प्रकार की सूचना समय पर प्रकाशित की जाए।