अल्पसंख्यक छात्रों को प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु प्रपत्र उपलब्धता के निर्देश जारी

  • Post By Admin on Jul 13 2024
अल्पसंख्यक छात्रों को प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु प्रपत्र उपलब्धता के निर्देश जारी

लखीसराय : जिले के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं से संबंधित 33 माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक को मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2024 इंटर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण मुस्लिम छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु छात्राओं की सूची व जांच पत्रक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

इसके लिए आवश्यक प्रपत्र शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा कार्यालय से प्राप्त करने को कहा गया है। शिक्षा विभाग के डीपीओ योजना एवं लेखा संजय कुमार के अनुसार इस संबंध में 7 जुलाई को ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के सहायक निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया है। जिसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम छात्रा को खाता संख्या के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान करने को लेकर  सूची एवं जांच पत्रक प्रपत्र में भरकर उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सूची एवं जांच पत्रक से संबंधित प्रपत्र शिक्षा विभाग योजना एवं लेखा द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।