रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में इंडक्शन मीट का होगा आयोजन

  • Post By Admin on Jul 04 2024
रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में इंडक्शन मीट का होगा आयोजन

मुजफ्फरपुर : रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. ममता रानी ने जानकारी दी है कि महाविद्यालय में नए सत्र 2024-28 के लिए नामांकित छात्राओं का शिक्षारम्भ कार्यक्रम (इंडक्शन मीट) सोमवार, 8 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा। सभी नामांकित छात्राओं को 10:30 बजे सेमिनार हॉल में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

प्राचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की यूनिफॉर्म, कोर्स संरचना और महाविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट के बारे में छात्राओं को अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष, छात्र कल्याण के आदेशानुसार बी.ए. सेमेस्टर-1 की कक्षाएं 4 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी हैं। लेकिन छात्राओं की निम्न उपस्थिति को देखते हुए, आगामी सोमवार को औपचारिक रूप से शिक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी नामांकित छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।