आरडीएस कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा संगोष्ठी के दौरान ब्रह्मांड की शक्ति पुस्तक का लोकार्पण

  • Post By Admin on Jul 21 2024
आरडीएस कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा संगोष्ठी के दौरान ब्रह्मांड की शक्ति पुस्तक का लोकार्पण

मुजफ्फरपुर: आरडीएस कॉलेज में गुरु शिष्य परंपरा पर आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर अंग्रेजी विभाग के स्नातक छात्र श्री ऋतुराज सिंह द्वारा लिखित पुस्तक "ब्रह्मांड की शक्ति" का लोकार्पण किया गया। ऋतुराज ने कहा कि उनकी पुस्तक गुरु मां डॉ. अनिता सिंह समेत सभी ज्ञान देने वाले शिक्षकों को समर्पित है।

संगोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातक छात्र श्री सुमित कुमार और बीकॉम के छात्र प्रकाश कुमार ने गुरु शिष्य के पवित्र संबंध पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राचीन इतिहास की छात्रा श्रेया श्रुति और श्रावणी श्रुति ने योग नृत्य की शानदार प्रस्तुति की।

विज्ञान, कला, और वाणिज्य संकाय में स्नातक और स्नातकोत्तर के टॉपर छात्र-छात्राओं को ₹2100 का स्कॉलरशिप और एकेडमिक एक्सीलेंस प्रमाण पत्र दिया गया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता, अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री, सीमा जागरण मंच, श्री राम कुमार सिंह ने भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस परंपरा में गुरु अपना संपूर्ण ज्ञान शिष्य को प्रदान करते हैं, और शिष्य अपनी निष्ठा से गुरु का प्रतिदान करता है।

विशिष्ट वक्ता, अवकाश प्राप्त विद्वान संस्कृत शिक्षक श्री केशव शर्मा ने कहा कि गुरु अपने शिष्य को भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्तर पर साधना सिखाता है और उसे सही मार्ग पर चलने में सहायता करता है।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान से भी बड़ा दर्जा गुरु को दिया गया है। गुरु का ज्ञान और शिक्षा ही जीवन का आधार होता है और इस परंपरा को बनाए रखना आवश्यक है।

कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। डॉ. तूलिका सिंह के नेतृत्व में स्वागत गान और अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। संगोष्ठी में स्वागत भाषण डॉ. कृतिका वर्मा ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुराधा पाठक ने किया।