शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा कौशल

  • Post By Admin on Oct 20 2024
शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद का भव्य आयोजन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा कौशल

मुजफ्फरपुर : बीते शनिवार को पकड़ी चौक स्थित शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किए। 

विजयी प्रतिभागियों को स्कूल के शिक्षकों द्वारा मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक शिव पूजन सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। इंचार्ज प्रत्यूष कुमार और साकेत कुमार ने भी छात्रों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में सच्चिदानंद ठाकुर, सतीश कुमार और पंकज कुमार जैसे शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया और उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। 

यह आयोजन विद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसमें बच्चों ने अपने जोश और मेहनत से सभी का दिल जीत लिया।