इण्टर में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची प्रकाशित
- Post By Admin on Jul 09 2024

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निदेशक द्वारा इंटर में नामांकन लेने का निर्देश जारी किया गया है। 7 जुलाई को जारी निर्देश के अनुसार 14 जुलाई तक नामांकन लेने का कार्य किया जाएगा।
जारी निर्देश के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्ध वैसे संस्थानों, जहां इण्टर स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है, में ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स ऑफसस के माध्यम से इण्टर कक्षा में नामांकन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक प्रतिशत, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा चयनित संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इण्टर कक्षा में नामांकन हेतु दिनांक 08 जुलाई, 2024 को प्रथम चयन सूची प्रकाशित किया गया। चयन सूची के आधार पर संबंधित संस्थानों में दिनांक 08 जुलाई, 2024 से दिनांक 14 जुलाई, 2024 तक नामांकन लेने का कार्य सम्पादित करें।
प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से ऑफसस पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री का निर्देश भी दिया गया है। नामांकन की अवधि में सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक प्राचार्य तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है, अतः यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक प्राचार्य द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित किया जाए।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने जारी पत्र में कहा है कि इण्टर कक्षा में नामांकन के लिए विद्यार्थियों के सुविधा हेतु आवश्यकता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था की जाए, जिससे कि किसी भी दिन नामांकन हेतु आवश्यकता से अधिक भीड़ नहीं हो तथा इसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए।