ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी को लेकर पहली कार्यवाई, प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित
- Post By Admin on Jul 01 2024

लखीसराय : 01 जून से ही विभिन्न मामलों को लेकर शिकायतों की जांच पर कार्यवाई का अंत ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी को लेकर पहली कार्यवाई के साथ किया गया। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने जिले के रामगढ़ चौक शिक्षाचंल अंतर्गत मध्य विद्यालय महिसौड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार को विभागीय आदेश निर्देश कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
इनके विरुद्ध प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ चौक द्वारा 1 जून को ही विभागीय कार्यवाई को लेकर अनुशंसा पत्र समर्पित किया गया था। निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा कार्यालय लखीसराय में उनका पदस्थापन निर्धारित किया गया है। आगे उनके खिलाफ आरोपपत्र अलग से निर्गत किया जाएगा। डीपीओ द्वारा जारी निलंबन पत्र के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार को एमडीएम बंद रहने, जांचोपरांत विद्यालय का अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने, शौचालय निर्माण कार्य आधा अधूरा किए जाने का दोषी पाया गया है। इस कारण उन्हें निलंबित किया गया है।
29 जून को जारी किए गए निलंबन पत्र की प्रतिलिपि सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश पत्र भी संलग्न किया गया है। आरोप पत्र, कार्यवाई में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने का मामला चर्चा का विषय बन रहा है।