विश्वविद्यालय कुलगीत के लिए प्रविष्टियां 30 जुलाई तक आमंत्रित
- Post By Admin on Jun 27 2024

मुजफ्फरपुर : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में आयोजित कुलगीत कमेटी की बैठक में विश्वविद्यालय के कुलगीत रचना हेतु प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जुलाई 2024 कर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने इस तिथि विस्तार की सहमति प्रदान की है।
कुलगीत की चयनित रचना के लिए रचनाकार को ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, गीत के संगीत संयोजन के लिए भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कुलगीत कमेटी के संयोजक डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि कुलगीत हिंदी भाषा में अधिकतम चार अंतरों में होना चाहिए। इसमें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के साथ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, कवि जानकी वल्लभ शास्त्री, रामधारी सिंह दिनकर, जेबी कृपलानी, और रामवृक्ष बेनीपुरी जैसी महान विभूतियों की उपलब्धियों का उल्लेख होना आवश्यक है।
प्रविष्टियां एमएस वर्ड फाइल में ईमेल आईडी vishwavidyalyakulgeet@gmail.com पर 30 जुलाई तक भेजी जा सकती हैं। साथ में रचनाकार को नाम, आयु, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार कार्ड संख्या और पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
इस बैठक में डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता के साथ-साथ स्नातकोत्तर मैथिली विभाग के अध्यक्ष प्रो. इंदुधर झा, आरडीएस कॉलेज दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. पयोली, एमडीडीएम कॉलेज संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. स्वस्ति वर्मा, और एसएनएस कॉलेज संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मिश्रा शामिल थे। आरडीएस कॉलेज इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. ललित किशोर ने भी बैठक में अपनी विचार प्रस्तुत किए।
बैठक में कुलगीत की रचना के महत्व और उसकी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति पर विशेष जोर दिया गया। यह पहल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक पहचान को सुदृढ़ करेगी और विद्यार्थियों के बीच समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करेगी।
यह पहल न केवल विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक धरोहर को संजोएगी बल्कि छात्रों और संकाय सदस्यों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए प्रोत्साहित भी करेगी।