सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा से हो रहा है शैक्षणिक मूल्यांकन

  • Post By Admin on Jul 20 2024
सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा से हो रहा है शैक्षणिक मूल्यांकन

लखीसराय: सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के चर्चित पूर्व अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा लागू किए गए नए अध्याय में मासिक परीक्षा भी शामिल है। अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी विद्यालयों में भी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। 

जुलाई माह की मासिक परीक्षा 22 से 29 जुलाई तक 12वीं की और 22 से 24 जुलाई तक 9वीं से 10वीं तक की होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियंत्रक द्वारा इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 12वीं की परीक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ महाविद्यालयों में भी इसी शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी। 

शिक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार यह मासिक परीक्षा प्रत्येक माह आयोजित की जा रही है और परीक्षा कार्यक्रम भी राज्य मुख्यालय द्वारा तय किया जाता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के अनुसार 19 जुलाई तक संबंधित प्रधान शिक्षकों को प्रश्न पत्र आदि गोपनीय सामग्री प्राप्त करने और 1 अगस्त तक परीक्षा के परिणाम कार्यालय में जमा करने का निर्देश जारी किया गया है।

लखीसराय जिले में बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 10 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जो 21 जुलाई को समाप्त हो जाएगी। इसके उपरांत 22 जुलाई से मासिक परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा 10:00 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 12:45 से 2:15 बजे तक ली जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी को लेकर सूचना पट पर परीक्षा कार्यक्रम अंकित करने का निर्देश जारी किया है, ताकि सभी को समय पर जानकारी मिल सके।