बीरूपुर में शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 09 2024
बीरूपुर में शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन

लखीसराय : शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेशानुसार राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बीरूपुर में शिक्षा संगोष्ठी, रिजल्ट वितरण, शिक्षक छात्र अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के सदस्य विनय कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती, विनय कुमार शर्मा, अजीत कुमार सिंह, संजय कुमार चौधरी और हीरा कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत गाया गया एवं छात्रों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि के द्वारा नवम वर्ग एवं एकादश वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलम, डायरी, प्रशस्ति पत्र, ग्रेड कार्ड देकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कलम, ग्रेड कार्ड और कॉपी देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियां के बीच शिक्षा पर विचार विमर्श किया गया। विनय कुमार शर्मा ने अपने भाषण में बताया कि बीरूपुर उच्च विद्यालय में आज इतने बच्चे आ रहे हैं यह देखकर अच्छा लग रहा है। बच्चे रोज दिन स्कूल आएं निश्चित रूप से अच्छी पढ़ाई होगी। विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह तो मेरा विद्यालय रहा है। विद्यालय में काफी जमीन है। उसका उपयोग विद्यालय के लिए होना चाहिए। बच्चे बच्चियां बहुत अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती ने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि आप अपने बच्चों को विद्यालय निश्चित रूप से भेजें और वोट के दिन 13 मई को निश्चित रूप से जाकर वोट दें। एक वोट देश के लिए। बच्चों को कहीं भी किसी कोचिंग में जाने की जरूरत नहीं है। पढ़ाई की सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएगी।

विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार चौधरी, विद्यालय के वरीय शिक्षक हीरा कुमार, उज्जवल कुमार, प्रकाश झा, सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार राम, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश, श्वेता रानी, सुप्रिया कुमारी आदि की कार्यक्रम के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका रही।