टीआरई 3 परीक्षा को लेकर डीईओ ने किया केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

  • Post By Admin on Jul 16 2024
टीआरई 3 परीक्षा को लेकर डीईओ ने किया केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक

लखीसराय: बीपीएससी द्वारा आयोजित हो रहे 19, 20 एवं 21 जुलाई को निर्धारित तीसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनः परीक्षा को लेकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर राज्य मुख्यालय से मिले दिशा निर्देश से अवगत कराया। जिसमें जिला मुख्यालय में बनाए गए सभी 10 परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक उपस्थित थे।

स्वच्छ निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश देते हुए आयोग द्वारा मिले निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत करने को लेकर जोर दिया गया। पूर्व से ही रेंडमाइजेशन के माध्यम से सभी 10 परीक्षा केंद्र के लिए 226 विक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। सीट प्लान से लेकर, परीक्षार्थियों के प्रवेश समेत बिजली की उपलब्धता, वायरिंग, शौचालय व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई। बुधवार को सभी केंद्र अधीक्षक प्रतिनियुक्ति किए गए विक्षकों के साथ बैठक कर ड्यूटी संबंधित जानकारी देने का कार्य करेंगे। 

18 जुलाई को जिलाधिकारी रजनीकांत समीक्षात्मक बैठक कर अंतिम दिशा निर्देश जारी करेंगे। बीपीएससी द्वारा निर्धारित मानक पर ही सभी कार्य करने को लेकर केंद्राधीक्षकों को दिशा निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफर आदि की उपलब्धता समेत अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने आयोग द्वारा निर्देशित मानक के अनुपालन में कोई कोताही नहीं बरतने का कडे शब्दों में निर्देश दिया।

बैठक में राजकीय कृत उच्च विद्यालय हलसी के प्रधान शिक्षक, उच्च विद्यालय बिरुपुर के प्रधान शिक्षक एवं उच्च विद्यालय लाखोचक के प्रधान शिक्षक जिन्हें विभिन्न परीक्षा केंद्र का केंद्र अधीक्षक बनाया गया है क्रमशः रामानुज कुमार, अरविंद कुमार भारती एवं उमेश शर्मा समेत सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।

विदित हो कि अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता  पुनः परीक्षा को लेकर लखीसराय जिले में चिन्हित सभी 10 परीक्षा केंद्र के लिए 226 वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें 32 वीक्षक को रिजर्व रखा गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक, डीएवी पब्लिक स्कूल, बालिका विद्यापीठ नया भवन, केआरके उच्च विद्यालय, महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर, नाथ पब्लिक स्कूल एवं संत जोसेफ स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सबसे अधिक 19 जुलाई को 4 हजार 776 परीक्षार्थी सभी 10 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में भाग लेंगे। जबकि 20 जुलाई को दो हजार 346 पांच परीक्षा केंद्र पर तो 21 जुलाई को 15 सौ 78 मात्र चार केंद्र पर परीक्षा देंगे। प्राथमिक मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय को लेकर लखीसराय में परीक्षा आयोजित की जा रही है। 22 जुलाई को निर्धारित उच्च माध्यमिक वर्ग के परीक्षा को लेकर लखीसराय में परीक्षा केंद्र नहीं है।