दिव्यांग जनों के लिए आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन

  • Post By Admin on Jul 27 2024
दिव्यांग जनों के लिए आयोजित निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने दिव्यांग जनों के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रथम बैच सफलतापूर्वक पूरा किया। संस्थान के संयुक्त निदेशक श्री विशाल मौर्या ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण नेशनल दिव्यांग फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कारपोरेशन के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।

यह तीन माह का कोर्स डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर के विषय में था, जिसमें कुल 26 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद सभी प्रतिभागियों को केंद्र सरकार की संस्था NIELIT द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

परियोजना सहयोगी अमिय रंजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग जनों को प्रतिमाह दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इसके अलावा, उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग जनों को तकनीकी कौशल से लैस करना और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है। इस प्रशिक्षण से न केवल दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाने का मौका मिला है, बल्कि उन्हें भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।