लंगट सिंह कॉलेज में बीएलआईएस प्रवेश परीक्षा आयोजित, 50 सीटों के लिए 190 ने दी परीक्षा
- Post By Admin on Jul 08 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बीएलआईएस) पाठ्यक्रम के 2024 सत्र के लिए एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया गया। 50 सीटों के लिए लगभग 190 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने परीक्षा के सफल आयोजन के बाद सरकार के रोस्टर का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए जल्द ही मेरिट लिस्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बीएलआईएस सहित कॉलेज में चलने वाले सभी वोकेशनल कोर्सों का मुख्य उद्देश्य छात्रों का स्किल डेवलपमेंट और उन्हें संबंधित क्षेत्रों में सक्षम बनाना है।
प्रो. राय ने बताया कि इस सत्र के वोकेशनल कोर्सों में नामांकित छात्रों को उनके सिलेबस के अलावा कंप्यूटर प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन स्किल, और सॉफ्ट स्किल में विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री के एक्सपर्ट प्रोफेशनल्स द्वारा लेक्चर आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र क्षेत्र की बारीकियों और मौजूदा ट्रेंड्स को समझ सकें।
उन्होंने कहा, "सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में लाइब्रेरी साइंस का क्षेत्र काफी विस्तृत हो चुका है और यह आज हाईटेक कार्य के रूप में पहचाना जाता है।" प्राचार्य ने सभी विभागों को वोकेशनल पाठ्यक्रमों के नामांकन के बाद ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर कोर्स समन्वयक डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. प्रभास कुमार, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. मनोज शर्मा, ऋषि कुमार, राजीव कुमार, रश्मि कुमारी, और बिंदेश्वर कुमार सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।