बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, 87.12 प्रतिशत विद्यार्थी पास
- Post By Admin on Mar 23 2024

पटना : 12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष इंटर का रिजल्ट कुल 87.21 फीसदी रहा। ज्ञात हो कि बीएसईबी इंटरमीडिएट की परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत, आर्ट्स स्ट्रीम में 82.74 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 93.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक संख्या आर्ट्स में 6,68,526 छात्र, उसके बाद साइंस में 5,86,532 और कॉमर्स में कुल 49,155 छात्र शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने 96.40 फीसदी अंकों के साथ, साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने 95.60 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है।
छात्र अपना रिजल्ट Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com के तहत आसानी से चेक कर सकते हैं।