वार्षिक महोत्सव समारोहपूर्वक सम्पन्न

  • Post By Admin on Feb 22 2024
वार्षिक महोत्सव समारोहपूर्वक सम्पन्न

सूर्यगढ़ा : सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव स्थित संत मैरिज् इंग्लिश स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि एडीएम सुधांशु शेखर, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ स्वतंत्र कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उपेंद्र सिंह, डायरेक्टर अल्फांसो देवासिया, प्रधानाचार्य तिजो थामस द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख अतिथियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को मोबाइल से दूर रहने और पुस्तक व खेल खेल-कूद से जुड़ने की सलाह दी। आकर्षक और प्रेरक कार्यक्रम के लिए प्राचार्य समेत विद्यालय परिवार को बधाई दी तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुल 37 रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दर्शक दीर्घा मेें बैठे हजारों की तादाद मेें आए विभिन्न संत मैरिज स्कूलों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विद्यालय संरक्षक विजय कुमार यादव आदि को सम्मानित किया गया। दक्षिण भारत हरियाणवी, बिहारी लोक नृत्य, साम्प्रदायिक सद्भाव पर आधारित नाट्य गीत, राष्ट्रीय एकता आदि पर आधारित प्रस्तुति आकर्षण के केन्द्र रहे। दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य और डायरेक्टर ने विभिन्न अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया। वरिष्ठ शिक्षक विपिन कुमार, रंजू सोमन, ब्रजेश सर, विजय प्रधान, वीरेंद्र राणा आदि शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रिसिंपल ने उन्हें धन्यवाद दिया। जबकि डॉ.विजय विनीत, डॉ.प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार और रूपक सर ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।