स्नातकोत्तर नामांकन शुल्क विवाद पर अभाविप ने दिया आवेदन

  • Post By Admin on Jun 29 2024
स्नातकोत्तर नामांकन शुल्क विवाद पर अभाविप ने दिया आवेदन

मुजफ्फरपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों और महाविद्यालयों में सभी कोटि की छात्राओं एवं अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के छात्रों से नामांकन शुल्क नहीं लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन दिया है।

अभाविप के पदाधिकारियों ने कहा कि बिहार सरकार ने इन वर्गों के छात्रों के लिए निःशुल्क नामांकन का प्रावधान किया है। इसके बावजूद, विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन शुल्क वसूला जा रहा है। विरोध के बाद छात्रों को बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा पैसा नहीं मिलने तक शुल्क लिया जाएगा, और बाद में इसे वापस किया जाएगा। अभाविप ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि सरकार और विश्वविद्यालय के बीच वित्तीय मामले का भार छात्र-छात्राओं पर नहीं डाला जा सकता।

अभाविप ने सरकार के आदेशानुसार निःशुल्क नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे को जल्द सुलझाया नहीं गया, तो संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होगा।

इस अवसर पर महानगर मंत्री अभिनव राज, महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा, पुष्कर सिंह, और यशवंत कुमार उपस्थित थे।