अभाविप ने बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम को तीन दिनों के भीतर जारी करने की रखी मांग
- Post By Admin on Dec 14 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक (सत्र 2021-24) तृतीय खण्ड का परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विश्वविद्यालय प्रशासन से तुरंत परिणाम घोषित करने की मांग की है। बीते 5 सितम्बर को समाप्त हुई इस परीक्षा का परिणाम नियमानुसार 30 अक्टूबर तक जारी हो जाना चाहिए था लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से छात्रों का भविष्य संकट में पड़ गया है।
अभाविप के विभाग संयोजक दीपांकर गिरी और महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और कहा कि सीयूईटी-यूजी में सफल कई छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे बीएचयू, डीयू, जेएनयू में अंडरटेकिंग के आधार पर नामांकन लिया था लेकिन अब बिहार विश्वविद्यालय द्वारा परिणाम की देरी के कारण इन छात्रों को अपना अंकपत्र जमा करने में समस्या हो रही है। कई छात्रों का नामांकन रद्द होने की कगार पर है।
अभाविप नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अपील की कि ऐसे छात्रों की पहचान की जाए। जिनके नामांकन पर परिणाम की देरी का असर पड़ा है और उनका परिणाम अगले तीन दिनों के भीतर जारी किया जाए। परीक्षा नियंत्रक ने इस मामले में जल्द परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। यदि निर्धारित समय में परिणाम जारी नहीं किया जाता तो अभाविप द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। अभाविप का कहना है कि इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो और उन्हें समय पर उनका परिणाम मिल सके।