जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
- Post By Admin on Dec 12 2024
पलामू : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर के कसाई मोहल्ला में मंगलवार सुबह 9 बजे एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने 28 वर्षीय सद्दाम कुरैशी को उनके घर के बाहर गोली मार दी।
घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी मोहल्ला निवासी सदर सलीम ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ था जिसे सद्दाम कुरैशी खरीदना चाहते थे। कुछ दिन पहले उन्हें इस विवाद को लेकर धमकी भी दी गई थी।
हमले के समय सद्दाम अपनी छोटी बेटी को घर के बाहर खेला रहे थे। उसी दौरान काले अपाचे बाइक पर आए दो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाएं कंधे में लगी ।
गोली लगने के बाद सद्दाम को तुरंत एक निजी
अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके कंधे से गोली निकाल दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों अपराधियों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।