जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
- Post By Admin on Jan 06 2025
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल युवक को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जख्मी युवक सोनू कुमार ने बताया कि रामपुर निवासी अरविंद सिंह और अनेक सिंह के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार को अचानक अनेक सिंह और उनके पुत्र ने घर पर आकर फायरिंग कर दी जिसमें सोनू कुमार के पैर में गोली लग गई। घटना के बाद सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और घटना के पीछे के कारणों को लेकर गहन जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।