शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार 

  • Post By Admin on Oct 16 2024
शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार 

लखीसराय : बिहार में प्रतिबंधित शराब से जुड़े मामले लगातर समाने आ रहे हैं। जिले के रामगढ़ चौक पर थाना पुलिस द्वारा बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

इस संबंध में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि एएसआई नागेंद्र कुमार सिंह को जानकारी मिली थी कि, रामगढ़ चौक पर शराब पीकर एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है। जिसे पकड़कर मेडिकल जांच कराया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। 

बता दे कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रांची आदर्श नगर के जटाशंकर मिश्रा के पुत्र शिव कुमार मिश्रा के रूप में हुई है, जिसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।