मां की डांट फटकार से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Post By Admin on May 01 2024

लखीसराय : मां की डांट फटकार से गुस्साये 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी गांव का है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि तेतराहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी गणेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र सोहित कुमार, जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह अपनी मां से पैसे की मांग किया। जिसे लेकर मां द्वारा मना किये जाने पर युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके पर से उसे तत्काल बेहतर ईलाज के लिए जमुई ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।